करन जौहर ने एक ढीलाढाला ब्लेज़र पहना हुआ था, इसमें चारों तरफ बड़ी- बड़ी पेप्सी की बॉटल बनी हुईं थी । ये साफ नज़र आ रहा था कि वे पार्टी में पेप्सी का प्रमोशन करने के लिए आए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shweta Bachchan birthday : सदी के स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan) ने बीते दिन 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया । बॉलीवुड की इस डीवा की जन्मदिन पार्टी में बी टाउन की हर मशहूर हस्ती ने शिरकत की, इस पार्टी में करन जौहर ने अनूठे अंदाज़ में एंट्री की थी।
करन जौहर ने एक ढीलाढाला ब्लेज़र पहना हुआ था, इसमें चारों तरफ बड़ी- बड़ी पेप्सी की बॉटल बनी हुईं थी । ये साफ नज़र आ रहा था कि वे पार्टी में पेप्सी का प्रमोशन करने के लिए आए हैं। वहीं उनके साथ ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे, जो एक गलाबंद सूट में बेहद स्मार्ट लग रहे थे। इस दौरान वे करन के इस अजीबोगरीब आउटफिट के साथ अनकंफर्ट भी नज़र आ रहे थे।