
Karan Johar Homebound Controversy: करन जौहर ने नीरज घायवान की फ़िल्म होमबाउंड के बारे में साफगोई से अपनी बात रखी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। अब इस पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। करन ने पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में कहा था कि वह हर प्रोजेक्ट के साथ मुनाफ़े पर भी ध्यान देते हैं, और उन्हें यकीन नहीं है कि एक और होमबाउंड बनाई जा सकेगी या नहीं।
सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने करन के बयान को आड़े हाथों लिया है। इसकी आलोचना किए जाने के बाद, करन ने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं अपने दोस्तों और मीडिया के दोस्तों से अपील करता हूं कि वे हमारी फिल्म होमबाउंड पर मेरी बात को गलत न समझें या गलत तरीके से ना लें.. यह हमारी फिल्मों के कॉमर्शियल पर एक सामान्य बातचीत थी... मुझे होमबाउंड पर हमेशा गर्व रहेगा... यह हमारी फिल्मों के कलेक्शन में हमेशा हमारी सबसे बेहतरीन और सबसे इमोशनल तरीके बनाई गई फिल्म है।
ये भी पढ़ें-
बीफ बिरयानी और ध्वज प्रणाम ने अटकाई ये फिल्म? CBFC चाहती है 15 जगह बदलाव
उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी फिल्म को ग्लोबल लेवल पर बड़े दर्शक वर्ग और उपस्थिति दिलाने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रहे हैं और घरेलू दर्शकों की संख्या में दिन-प्रतिदिन हो रही बढोतरी से भी रोमांचित हैं।"
करन जौहर ने हालिया इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अभी एक फिल्म होमबाउंड बनाई है, जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा है और हमें उम्मीद है कि इसे कम दर्शक मिलेंगे, लेकिन ऐसे फैसले शायद भविष्य में लूंगा या नहीं लूंगा, ये मैं आज नहीं कह सकता... बहुत दुख होगा लेकिन मैंने इस डील को एक मुख्य वजह से चुना है। मैंने अभी होमबाउंड बनाई है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं भविष्य में यह फैसला दोबारा ले पाऊंगा। बेशक इससे मुझे दुख होगा, लेकिन हमें अपने प्रॉफिट भी देखने होते हैं।
ये भी पढ़ें-
Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार
कई यूज़र्स ने बताया कि धर्मा की दूसरी रिलीज़, "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" (2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई), "होमबाउंड" (26 सितंबर को रिलीज़ हुई) से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी। नीरज घायवान द्वारा निर्देशित, "होमबाउंड" में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। रिलीज़ के बाद से ही इस फ़िल्म को खूब तारीफे मिली और यह सिनेमाघरों में अपने तीसरे हफ़्ते में है।