Kareena Kapoor Ignore Shahid Kapoor. बीती रात दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 का आयोजन मुंबई में किया गया। इस मौके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर, शाहिद कपूर को इग्नोर करती नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात मुंबई में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024) का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखरते नजर आए। इसी बीच इवेंट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर गदर कर रहा है। दरअसल, ये वीडियो करीना कपूर (Kareena Kapoor) का है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह इवेंट में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का जबरदस्त इग्नोर करती नजर आ रही हैं। जैसे ही करीना इवेंट के रेड कारपेट पर पहुंची, शाहिद पहले से ही दोस्तों के साथ पोज दे रहे थे। करीना ने शाहिद को इग्नोर किया और उनके साथ में खड़े शख्स को हैलो कहा। ऐसे में शाहिद के चेहरे की मुस्कान फीकी पड़ गई। वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।