करीना कपूर क्यों नहीं करतीं हॉलीवुड फ़िल्में? WAVES 2025 में खोला राज

Published : May 04, 2025, 09:06 AM IST
Kareena Kapoor WAVES 2025

सार

करीना कपूर ने WAVES 2025 में हॉलीवुड में काम न करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करके बहुत खुशी मिलती है और वे अपनी फेवरेट हैं।

करीना कपूर वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंड एंटरटेनमेंट समिट यानी WAVES 2025 में पहुंचीं और करन जौहर और विजय देवरकोंडा के साथ पैनल डिस्कशन में शामिल हुईं। 44 साल की करीना ने इस दौरान यह माना कि वे हॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई। दरअसल, करीना कपूर ने कुछ साल पहले करन जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन' में हॉलीवुड जा रहे बॉलीवुड स्टार्स को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था, "सारे बस पकड़-पकड़ कर जा रहे हैं हॉलीवुड।" WAVES 2025 में पैनल डिस्कशन के दौरान करन जौहर ने उनसे उनके इसी कमेंट को लेकर सवाल किया था।

करीना कपूर क्यों नहीं जाना चाहतीं हॉलीवुड?

करीना कपूर ने करन जौहर को जवाब देते हुए कहा, "मैं तो यहीं हूं। मैं इंडियन मूवीज और उनमें काम करके बेहद खुश हूं। बड़ा मजा आता है…हमारे हिंदी फिल्म गाने पर डांस करना।बड़ा मजा आता है... हिंदी डायलॉग्स बोलना। बठिंडा की सिक्खनी हूं भाई...बार-बार बोलना अच्छा लगता है।" इसके आगे करन ने करीना से कहा, "आपने तो कह भी दिया कि आप अपनी फेवरेट हो, तो क्यों नहीं?" इस पर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह लाइन बहुत ही इम्पोर्टेंट है। हर लड़की, हर औरत को हमेशा यह लाइन बोलना चाहिए कि मैं अपनी फेवरेट हूं बॉस। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी चीज है।"

अमेरिकी फिल्ममेकर ने की थी करीना कपूर से मुलाक़ात

करीना कपूर ने इस पैनल डिस्कशन के दौरान यह खुलासा भी किया था कि उनकी फिल्म '3 इडियट्स' रिलीज होने के बाद हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने एक रेस्टोरेंट में उनसे मुलाक़ात की थी। करीना के मुताबिक़, स्टीवन स्पीलबर्ग उनके पास आए और पूछने लगे कि क्या तुम वही लड़की हो, जो वो तीन स्टूडेंट्स वाली फिल्म में थी। करीना ने इस बात का संदर्भ देते हुए यह समझाने की कोशिश की कि इंडियन फ़िल्में ग्लोबली पहचान बना रही हैं।

करीना कपूर की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पिछली बार अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' (2024) में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'दायरा' शामिल है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म में वे पहली बार मलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा