कार्तिक आर्यन दिखे गमगीन, शहज़ादा की असफलता का दिखा असर, फैंस ने कहा - स्माइल तो करो हीरो,

कार्तिक आर्यन अपनी लग्जरी कार से उतरते समय  गमगीन दिखे, उन्होंने मीडिया अटेंशन ही नहीं दिया । वे सीधे घर के अंदर चले गए। उनकी उदासी को फैंस भी बहुत जल्दी ही भांप गए । एक यूजर्स ने उन्हें कॉमेन्ट किया, स्माइल करो कार्तिक ।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Kartik Aaryan On Fees For Shehzada : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा उम्मीदें पर खरी नहीं उतरी है । कार्तिक इसमें  को-प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म की असफलता का असर उन पर दिखने लगा है। हाल ही में कार्तिक को मुंबई में उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया है। इसमें वो बेहद गमगीन नज़र आ रहे थे । अपनी लग्जरी कार से उतरते समय उन्होंने मीडिया को अटेंशन ही नहीं दिया । वे कार सेउतरकर सीधे घर के अंदर चले गए। उनकी उदासी को फैंस भी बहुत जल्दी ही भांप गए । एक यूजर्स ने उन्हें कॉमेन्ट किया, स्माइल करो कार्तिक । भूल भुलैया 2 एक्टर को किस बात की टेंशन है, इस बात को तो पता नहीं चला है। लेकिन उनकी ये उदासी ज़ाहिर तौर पर शहज़ादा से जुड़ी हो सकती है।  
 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब