एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' की बंपर सक्सेस के बाद अब एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस लूटने के लिए तैयार है। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर रिलीज हो गया है और वे एक बार फिर रूह बाबा बन भूतनी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। खुद कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर रिलीज किया और इसके कैप्शन में लिखा है, "क्या लगा कहानी ख़त्म हो गई? रूह बाबा वर्सेस मंजुलिका इस दीवानी। टीजर रिलीज हुआ। एपिक हॉरर एडवेंचर दिवाली पर शुरू होगा।"
कैसा है कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का टीजर
'भूल भुलैया 3' का टीजर पहले सीन से ही थ्रिल का डोज़ दे रहा है। एक ब्लैक सिंहासन दिखाई देता है और बैकग्राउंड में मंजुलिका की आवाज़ गूंज रही है। यह डायलॉग बंगाली में है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "खून चूसने वाली चुड़ैल...बिना दिमाग का बेवकूफ...मेरा सिंहासन उसको दिया तूने?" इसके बाद एक अदृश्य आत्मा को एक राजा को खींचते हुए दिखाया जाता है और फिर सिंहासन में आग लग जाती है। इसके आगे कार्तिक आर्यन की आवाज़ सुनाई देती है, जो कह रहे हैं, "क्या लगा कहानी ख़त्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही हैं, ताकि एक दिन फिर से खुल सकें। फिर चुड़ैल बनी विद्या बालन गुस्से में एक हात्थ से सिंहासन उठाती नज़र आती है और आगे कार्तिक, तृप्ति डिमरी की झलक भी देखने को मिलती है। पहली नज़र में 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला दिखाई पड़ता है। खासकर विद्या बालन को देखकर महसूस होता है कि इस बार मंजुलिका खौफ का नया अध्याय लिखने के लिए लौट रही है।
कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3'
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की कहानी आकाश कौशिक और अनीस बज्मी ने लिखी है और अनीस बज्मी ने इसे निर्देशित किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के अलावा माधुरी दीक्षित, विजय राज, मनीष वाधवा, राजेश शर्मा, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर और रोज सरदाना की भी अहम् भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार इस फिल्म में डॉ. आदित्य श्रीवास्तव के रोल में कैमियो करेंगे। फिल्म 1 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
OTT पर आई 2024 की महाडिजास्टर फिल्म, जानिए कहां कर सकते स्ट्रीम?
बॉलीवुड की 10 सबसे रोमांटिक फ़िल्में, जानिए नं. 1 पर किस फिल्म का राज?