कार्तिक आर्यन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन के लिए फैन्स की गजब दीवानगी दिखाई दे रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच कार्तिक को हाल ही में फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो गुजराती लुक में नजर आए। अब इस इवेंट का एक वी़डियो सामने आया है, जिसमें वो इवेंट के खत्म होने के बाद जब बाहर निकलते हैं, तो उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने की गुजारिश करने लगते हैं। इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कार्तिक को वहां से निकलने में भी काफी दिक्कत होती है। वहां मौजूद उनके बॉडीगार्ड्स भी फैंस की इस भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। अब कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स फैंस के इस व्यवहार से खूब नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि फैंस को अपने फेवरेट एक्टर्स के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं लोग कार्तिक की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कार्तिक ने इस सिचुएशन को खूब अच्छे से संभाला है।
और पढ़ें..
VIDEO: उर्फी जावेद का ऑक्टोपस लुक देख चकराया लोगों का सिर, अनोखे फैशन की वजह से हुईं ट्रोल