कार्तिक आर्यन अपनी लग्जरी कारों को छोड़ नई बाइक से जिम पहुंचे। वहीं फैंस कार्तिक की इस बाइक को खूब पंसद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को हाल ही में मुंबई के एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपनी लग्जरी कार के बजाए बाइक पर नजर आए। अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में जिम से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिम से बाहर निकलते ही वो हेलमेट पहनते हैं और अपनी नई बाइक की सवारी करने चल देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने यह बाइक खुद को गिफ्ट की है। हालांकि अभी तक इस बाइक की कीमत सामने नहीं आई है। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कार्तिक की इस नई बाइक को खूब पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कार्तिक को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास BMW जिसकी कीमत 55 लाख है, लैंबॉर्गिनी जिसकी कीमत 4.5 करोड़ है, मिनी कूपर जिसकी कीमत 44 लाख और रॉयल एनफील्ड बाइक जो 1.5 लाख की है।