खैर, बात 'क़र्ज़' की करते हैं तो इस टाइटल पर दूसरी फिल्म 2002 में बनी थीं। फिल्म का पूरा टाइटल था 'क़र्ज़ : द बर्डन ऑफ़ ट्रुथ', जिसका डायरेक्शन हैरी बाजवा ने किया था। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, किरण खेर, आशुतोष राणा और शिल्पा शेट्टी अहम् रोल में थे।