कैटरीना कैफ ने पठान के लिए कही ऐसी बात, दीपिका पादुकोण को देना पड़ा जवाब

Published : Jan 24, 2023, 11:00 PM ISTUpdated : Jan 24, 2023, 11:15 PM IST
Deepika and Katrina

सार

कैटरीना ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर से अपने किरदार जोया की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा दोस्त पठान एक खतरनाक मिशन पर है।'

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif said such a thing for Pathan । कैटरीना कैफ ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान पर अपना रिएक्शन दिया है। कैटरीना ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर से अपने किरदार जोया की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा दोस्त पठान एक खतरनाक मिशन पर है।'

कैटरीना कैफ का पठान से कनेक्शन

कैटरीना कैफ ने इस बात को आगे बढाते हुए कहा, 'नेशनल सिक्योरिटी के फेवर में यह बेहद जरूरी है कि आप इस बारे में कुछ भी जाहिर न करें। अब आप सभी इस क्लासिफाइड मिशन का पार्ट हैं ज़ोया।" उसने हैशटैग - पठान भी जोड़ा और शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम को टैग किया। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और एक किसिंग टेडी बियर जिफ जोड़ा।

YRF का प्रोडक्शन

टाइगर मूवी भी यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' (2012) को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। यह एक काल्पनिक रॉ एजेंट' पर बेस्ड फिल्म थी, जिसका नाम अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​​​टाइगर है जिसे सलमान खान ने निभाया था । वहीं कैटरीना कैफ ने एक पाकिस्तानी जासूस जोया का कैरेक्टर अदा किया था । अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित सीक्वल टाइगर जिंदा है 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की तीसरा सीक्वल टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।

शाहरुख- सलमान की दिखेगी बॉडिंग

हाल ही में, समाचार एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि टाइगर 3 में शाहरुख का कैमियो है। "शाहरुख खान पठान की रिलीज के तत्काल बाद टाइगर 3 के लिए शूटिंग करेंगे, इस प्रकार टाइगर फ्रेंचाइजी में उनकी मौजूदगी जरुर होगी । वहीं शाहरुख खान की पठान में सलमान खान एक कैमियो रोल करने जा रहे हैं। वहीं दोनों खान अब एक दूसरे के साथ स्ट्रांग बॉंडिंग दिखाते नज़र आ रहे हैं।

 

और पढ़ें...

SHOCKING:हनी सिंह के कार नंबर की कीमत इतनी कि आ जाएगा मिडिल क्लास फैमिली का घर, सिंगर ने खोला राज

7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी