दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी Khushali Kumar को गणेश पूजा करते हुए देखा गया । स्टाइलिश लहंगा साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। उनका देसी अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khushali Kumar's traditional look : खुशहाली कुमार यूं तो अपनी हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि उनका ट्रेडीशनल लुक भी बेहद शानदार होता है। हाल ही में खुशहाली को गणेश पूजा करते हुए देखा गया । स्टाइलिश लहंगा साड़ी में खुशाली बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। उनका देसी अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें वे यलो पल्ला और ग्रीन लहंगा साड़ी पहनकर पोज देती दिख रही हैं। इसके बाद अगले सीन में वे भगवान गणेश का पूजन- अर्चन करती भी दिख रहीं हैं । फैंस ने उनके इस वीडियो पर क्यूट और ब्यूटीफुल डीवा बताया है।