Kiara, Sidharth Wedding : सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, 10 देशों के 100 व्यंजन, नो मोबाइल पॉलिसी, कैटरीना कैफ ने दी अहम सलाह,

Published : Feb 07, 2023, 12:52 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 12:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding : कियारा आडवाणी आज यानि 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने जा रहीं है, जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कल यानि 6 फरवरी को मेंहदी, संगीत सेरेमनी की रस्म अदायगी हुई। 

PREV
17
आज लेंगे सात फेरे

सूर्यगढ़ पैलेस के हवेली में आज हल्दी की रस्म अदायगी होगी, इसके बाद सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी कहे जाने वाले स्थान में सिड- कियारा सात फेरे लेंगे।
 

27
म्यूजिक सेरेमनी में मचा था धमाल

इससे पहले मेहंदी और म्यूजिक सेरेमनी में सिड-कियारा के अलावा करन जौहर, मीरा राजपूक, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा ने जमकर मस्ती की थी। 

37
नो फोन पॉलिसी

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बहुत टाइट सिक्योरिटी रखी गई है। पैपराज़ी विरल भयानी द्वारा अपने अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कार्यरत कर्मचारियों और मेहमानों के मोबाइल फोन्स को रैप करने का एक वीडियो वायरल  हो रहा है।  वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.instagram.com/p/CoWQlrQjHbw/ ?,utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

47
कैटरीना कैफ ने सुझाया था जैसलमेर का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो सिड- कियारा को जैसलमेर में शादी करने की सलाह कैटरीना कैफ ने दी थी।   कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी क्लोज़ फ्रेंड हैं, उन्होंने ही इस कपल को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी करने का सलाह दी थी।

57
विदेशों के फेवरेट फूड

कियारा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस भव्य शादी के लिए फूड मेन्यू भी बेहद खास होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो खाने में 100 से ज्यादा व्यंजन होंगे, सबसे कास बात ये है कि इसमें विदेशों के फेवरेट फूड भी शामिल किए गए हैं। 

67
आज होंगे सात फेरे

अब से कुछ देर बाद  सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से सात फेरे लिए जाएंगे । 

77
पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से होगी शादी

अब से कुछ देर बाद  सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से सात फेरे लिए जाएंगे । वहीं फैंस को दोनों के वेडिंग लुक का इंतज़ार है।  

Recommended Stories