अमिताभ बच्चन को चुकानी पड़ी थी किशोर कुमार से टकराने की कीमत, पढ़ें सिंगर की 6 दिलचस्प बातें

Published : Aug 04, 2023, 04:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार की 4 अगस्त को 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है। मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर कुमार की जिंदगी के कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं। एक नजर किशोर दा के ऐसे ही चुनिंदा फैक्ट्स पर...

PREV
16
अमिताभ बच्चन के साथ किशोर कुमार की तल्खी

बताया जाता कि अमिताभ बच्चन के साथ किशोर कुमार की तल्खी रही है। कथिततौर पर 80 के दशक में किशोर कुमार बतौर प्रोड्यूसर एक फिल्म बना रहे थे, जिसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था। लेकिन बिग बी ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। बदला लेने के लिए किशोर कुमार ने तय किया कि वे कभी अमिताभ बच्चन के लिए गाने नहीं गाएंगे। कहा जाता है कि इसके बाद ही अमिताभ बच्चन ने करियर का सबसे बुरा दौर देखा। बाद में 'मोहब्बतें' और गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आई।

26
किशोर कुमार से राजेश खन्ना की दोस्ती

फिल्म इंडस्ट्री में किशोर कुमार की सबसे अच्छी दोस्ती संगीतकार राहुल देव बर्मन और अभिनेता राजेश खन्ना से थी। उन्होंने राजेश खन्ना के लिए 92 फिल्मों में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। यह किसी सिंगल एक्टर की सबसे ज्यादा फ़िल्में हैं, जिनमें एक ही सिंगर ने आवाज दी है। अगर गानों की बात करें तो किशोर कुमार ने राजेश खन्ना की 92 फिल्मों के 245 गानों में आवाज़ दी है। यह किसी भी सिंगर द्वारा सिंगल एक्टर के लिए गाए गए सबसे ज्यादा गाने हैं।

36
राजेश खन्ना के लिए ही गाना

बताया जाता है कि किशोर कुमार ने यह तय कर रखा था कि अगर किसी फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में हैं और उनके साथ कोई और एक्टर भी काम कर रहा है और इस फिल्म में उन्हें सिंगर के तौर पर साइन किया गया है तो वे अपनी आवाज़ राजेश खन्ना को देंगे।

46
अपने जमाने के सबसे महंगे सिंगर थे किशोर कुमार

किशोर कुमार 1970 से 1987 के बीच सबसे महंगे प्लेबैक सिंगर थे। उन्हें योडलिंग के लिए जाना जाता था। कहा जाता है कि उन्होंने योडलिंग अपने भाई अनूप कुमार के ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड सुनकर सीखी थी। उन्होंने कल्याणजी वीरजी शाह के साथ मिलकर बॉलीवुड में इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक की शुरुआत की थी।

56
लता मंगेशकर संग किशोर कुमार की ट्यूनिंग

लता मंगेशकर के साथ किशोर कुमार की काफी अच्छी ट्यूनिंग थीं। उन्होंने लता के साथ मिलकर 327 डुएट गाए हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। क्योंकि लता मंगेशकर के साथ सबसे ज्यादा डुएट गाने वाले सिंगर मोहम्मद रफी रहे हैं। दोनों ने 440 गानों को आवाज़ दी है।

66
किशोर कुमार ने कितने गाने गाए

किशोर कुमार के कुल गानों की बात करें तो उन्होंने अलग-अलग भाषा की म्यूजिक इंडस्ट्री के 110 म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ 2678 गाने गाए हैं। इसमें म्यूजिक कंपोजर के तौर पर उनके गाने भी शामिल हैं। किशोर कुमार ने अकेले आरडी बर्मन के साथ मिलकर 563 गानों को आवाज़ दी है।

और पढ़ें…

इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने दीं सबसे ज्यादा HIT, टॉप 5 में एक भी खान नहीं

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories