
Janmashtami 2025: 16 अगस्त को दुनियाभर में जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
अनुपम खेर ने भगवान श्रीकृष्ण की खास वीडियो शेयर कर लिखा, 'आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई। जगत मुरारी जी आप सभी को सुख, संपत्ति और शांति प्रदान करें। जय श्री कृष्णा।' मौनी रॉय ने अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा, 'राधे राधे, आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की भी बधाई। जय हिंद।' माधुरी दीक्षित ने फोटो शेयर कर लिखा, 'जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।' वहीं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा, ‘जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण आपको समृद्धि प्रदान करें। भगवान आपको अच्छी हेल्थ दे।’
ये भी पढ़ें..
Coolie की एक्ट्रेस श्रुति हासन को गार्ड ने थिएटर में जाने से रोका, वायरल हुआ VIDEO
श्री कृष्णा भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं। यह दिन भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए काफी खास होता है, क्योंकि यह लड्डू गोपाल (श्री कृष्ण) के जन्म का प्रतीक है। कई कृष्ण मंदिर, भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। जन्माष्टमी का त्यौहार हिंदी चन्द्र-सौर कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।