करीना कपूर खान ने जैसे ही पैपराजी को देखा अपना कैप नीचे करके खुद को झिपाने की कोशिश की, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाईं। बाद में करीना और कृति ने पैप्स की रिक्वेस्ट पर पोज दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की नई खेप में कृति सेनन बेहद टेलेंटेड स्टार हैं। वे फिटनेस क्रीक भी हैं। हाल ही में आदिपुरूष एक्ट्रेस को करीना कपूर खान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । इस दौरान चमेली एक्ट्रेस ढीलीढाली जींस और कलरफुल शर्ट के साथ क्रीम कैप लगाए हुए थीं । वहीं कृति सेनन फिरोजी कलर के आउटफिट में फिट एंड फाइन नज़र आ रहीं थी ।
करीना कपूर खान ने की खुद को छिपाने की कोशिश
इस दौरान करीना कपूर खान ने जैसे ही पैपराजी को देखा अपना कैप नीचे करके खुद को झिपाने की कोशिश की, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाईं। बाद में करीना और कृति ने पैप्स की रिक्वेस्ट पर पोज दिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ । जिस पर नेटीजन्स ने करीना को ट्रोल किया । एक यूजर ने उन्हें "कौन है ये मोटी कहा" । वीडियो में देखें करीना और कृति का बिंदास अंदाज़...