कृति सेनन को स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट किया गया है। इस दौरान वे अपनी ड्रिंक साथ ले जाना नहीं भूलीं । श्वेता त्रिपाठी को साड़ी लुक में देखा गया है । वे स्ट्रीट फूड का आनंद लेने के लिए एक लोकेशन पर स्पॉट की गई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे टेलेंटिड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने लगी हैं। वे इ स समय फिल्म मेकर की टॉपव च्वाइस में शुमार की जाने लगी हैं । कृति अब तकरीबन हर दिन मुंबई से जर्नी करती दिखती हैं । आज यानि 16 मार्च को कृति सेनन को स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट किया गया है। इस दौरान वे अपनी ड्रिंक साथ ले जाना नहीं भूलीं ।
वेब सीरीज़ मिर्जापुर की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी साड़ी यूं तो अक्सर जींस और टॉप में दिखती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस को साड़ी लुक में देखा गया है । वे स्ट्रीट फूड का आनंद लेने के लिए एक लोकेशन पर स्पॉट की गई थीं। देखें कृति सेनन और श्वेता त्रिपाठी का बोल्ड अंदाज़...