कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नासिक के सीता गुफा मंदिर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के सॉन्ग पर आरती करती हुई नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग कृति को ट्रोल कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा सॉन्ग 'राम सिया राम' रिलीज हो गाया है। सॉन्ग की रिलीज के मौके पर कृति नासिक के सीता गुफा और कालाराम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची। माना जाता है कि इस 'गुफा' ने भगवान राम और सीता को उनके वनवास के दौरान शरण दी थी। इस दौरान उनके साथ 'राम सिया राम' के सिंगर्स सचेत और परंपरा भी नजर आए। इस मौके पर कृति ने मंदिर में 'राम सिया राम' गाने पर भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए आरती भी की। अब कृति के इस अंदाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कृति को ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।