डिजास्टर बनी 500 CR की मूवी, दनादन फ्लॉप, करोड़ों की फीस वसूलती है ये एक्ट्रेस

  एंटरटेनमेंट डेस्क ।  कृति सेनन ( Kriti Sanon ) ने हीरोपंति से शुरु करके बीते 9 सालों में 7 डिजास्टर मूवी दी हैं। बावजूद इसके वे मौजूदा दौर की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। कृति एक मूवी के लिए 4 करोड़ तक की फीस वसूलती हैं। 

Rupesh Sahu | Published : Mar 11, 2024 9:41 PM / Updated: Mar 11 2024, 11:37 PM IST
111

कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज कमाई की थी।  

211

कृति सेनन की दूसरी बड़ी फिल्म रोहित शेट्टी की दिलवाले थी । इसमें शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन जैसे बड़े स्टार थे। ये मूवी भी हिट हुई थी।

311

कृति सेनन ने करियर की शुरुआत में लुका छुपी, हाउसफुल 4 जैसी हिट फ़िल्में दीं हैं।

411

कृति सेनन ने बीते 9 सालों में अर्जुन पटियाला, पानीपत, बच्चन पांडे, शहजादा, आदिपुरुष और गणपथ - ए हीरो इज़ बॉर्न, जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं।

511

कृति सेनन की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी आदिपुरुष है। कथित तौर पर  500 करोड़ में बनी ये फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं वसूल पाई है। 

611

 कई फ्लॉप देने के बाद शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है ।

711

चुनिंदा हिट फिल्में देने के बाद कृति सेनन एक फिल्म के लिए चार करोड़ तक की फीस वसूलती हैं।  

811

कृति सेनन एक आलीशान घर में रहती हैं, जीक्यू के मुताबिक उनके घर की कीमत 31 करोड़ रुपये है।

911

कृति सेनन के पास कई लग्जरी कारें हैं। जिसमें 2.43 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एसयूवी, एसयूवी ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज शामिल हैं।

1011

कृति सेनन स्किनकेयर ब्रांड हाइफ़न नामक और ब्लू बटरफ्लाई प्रोडक्शन कंपनी की मालिक हैं।

1111

लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक कृति सेनन की कुल संपत्ति 82 करोड़ रुपये है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos