डिजास्टर बनी 500 CR की मूवी, दनादन फ्लॉप, करोड़ों की फीस वसूलती है ये एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क । कृति सेनन ( Kriti Sanon ) ने हीरोपंति से शुरु करके बीते 9 सालों में 7 डिजास्टर मूवी दी हैं। बावजूद इसके वे मौजूदा दौर की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। कृति एक मूवी के लिए 4 करोड़ तक की फीस वसूलती हैं।
Rupesh Sahu | Published : Mar 11, 2024 9:41 PM / Updated: Mar 11 2024, 11:37 PM IST
कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज कमाई की थी।
कृति सेनन की दूसरी बड़ी फिल्म रोहित शेट्टी की दिलवाले थी । इसमें शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन जैसे बड़े स्टार थे। ये मूवी भी हिट हुई थी।
कृति सेनन ने करियर की शुरुआत में लुका छुपी, हाउसफुल 4 जैसी हिट फ़िल्में दीं हैं।
कृति सेनन ने बीते 9 सालों में अर्जुन पटियाला, पानीपत, बच्चन पांडे, शहजादा, आदिपुरुष और गणपथ - ए हीरो इज़ बॉर्न, जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं।
कृति सेनन की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी आदिपुरुष है। कथित तौर पर 500 करोड़ में बनी ये फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं वसूल पाई है।
कई फ्लॉप देने के बाद शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है ।
चुनिंदा हिट फिल्में देने के बाद कृति सेनन एक फिल्म के लिए चार करोड़ तक की फीस वसूलती हैं।
कृति सेनन एक आलीशान घर में रहती हैं, जीक्यू के मुताबिक उनके घर की कीमत 31 करोड़ रुपये है।
कृति सेनन के पास कई लग्जरी कारें हैं। जिसमें 2.43 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एसयूवी, एसयूवी ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज शामिल हैं।
कृति सेनन स्किनकेयर ब्रांड हाइफ़न नामक और ब्लू बटरफ्लाई प्रोडक्शन कंपनी की मालिक हैं।
लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक कृति सेनन की कुल संपत्ति 82 करोड़ रुपये है।