
Kusha Kapila Exposes Troll for Abusive Comment: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कुशा कपिला को अपना सपोर्ट दिया है। कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरनेट यूजर्स की जमकर क्लास लगाई थी, जिसने उन्हें अश्लील और भद्दा कॉमेन्ट किया था।
कुशा कपिला ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा
कुशा कपिला ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अपनाया। इस शख्स ने उनकी छुट्टियों की तस्वीरों पर अशोभनीट कॉमेन्ट किया था। ट्रोल पर भड़कते हुए कुशा ने इसकी पोस्ट को पब्लिकली शेयर करके उसके इस व्यवहार की आलोचना की है। कपिला इस व्यक्ति को बुलाया और उसके व्यवहार को "disgusting" और unacceptable बताया है। कुशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्यन सिंह नाम से जाने जाने वाले ट्रोलर का नाम और चेहरा उजागर करते उसके कॉमेन्ट को आड़े हाथों लिया है। कुशा ने उसके इस हरकत को क्रिटिसाइज करते हुए उसे "घृणित, बीमार,असहनीय बताया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने कुशा को बताया बहादुर महिला
कपिला ने लिखा, "सत्यम की वजह से कितने लोगों की मेंटर हेल्थ खराब हो जाती है। मैं आपके लिए दो साल की थेरेपी और इंटरनल वर्क का खर्च उठाने की पेशकश करती हूं ताकि आप किसी खुश लेडी को देखकर अपनी दरिंदगी दिखाने के लिए मजबूर न हों। मुझे thaapadmarungi@sudharjasaale.com पर लिखें।" बाद में यूजर ने अपने डीएम में कुशा से माफ़ी मांगी।
यह पहली बार नहीं है जब कुशा कपिला ने ऑनलाइन hate और abuse का जवाब दिया है। जून 2023 में ज़ोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।