Toxic-Ramayana-Border 2 पर BIG अपडेट, अजय देवगन-सलमान खान जून से एक्शन मोड में

Published : May 31, 2024, 01:37 PM IST
Toxic Ramayana Border 2 Updates

सार

Toxic-Ramayana-Border 2 Updates. अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक, रामायण और बॉर्डन 2 को लेकर कुछ न्यू अपडेट सामने आई हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि अजय देवगन फिल्म दे दे प्यार 2 और सलमान खान फिल्म सिकंदर की शूटिंग जून में शुरू करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जून का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने में बॉलीवुड में बहुत कुछ होने वाला है। बताया जा रहा है कि कुछ स्टार्स अपनी नई फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे तो कुछ अपनी फिल्मों की घोषणा करेंगे। इसी बीच यश (Yash) की फिल्म टॉक्सिक (Toxic)- रामायण (Ramayan) और सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक में हुमा कुरैशी की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और मेकर्स जून के अंत कर शेड्यूल पूरा कर लेंगे। बताया जा रहा कि फिल्म रामायण जिसकी शूटिंग बंद होने की अफवाह उड़ी थी, वो गलत है। फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है। प्लानिंग के हिसाब से यश रामायण की शूटिंग जुलाई-अगस्त में शुरू करेंगे।

सनी देओल और अजय देवगन की फिल्में

सनी देओल की बॉर्डर 2 और अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार 2 को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। सनी की फिल्म बॉर्डर 2 इसी साल अक्टूबर में फ्लोर पर आएगी। इस बार फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं। वहीं, अजय देवगन अपनी हिट फिल्म दे दे प्यार दे के सीक्वल की शूटिंग 3 जून से मुंबई में शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं शैतान के निर्देशक विकास बहल ने अजय के साथ एक और फिल्म बनाने की प्लानिंग की है, जिसपर 2025 में काम शुरू किया जाएगा। हालांकि, अजय ने विकास के साथ फिल्म को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है।

अक्षय कुमार और सलमान खान का जलवा

अक्षय कुमार को लेकर कहा जाता है कि वे मेकर्स का समय और पैसा बर्बाद करने में विश्वास नहीं करते हैं। वे अपने काम को समय पर पूरा करने के जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल वे वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे है और इसके ही वे डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूट भी शुरू कर सकते हैं। वहीं, सलमान खान को लेकर खबर है कि वे अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग मिड जून में शुरू करेंगे। डायरेक्टर एआर मुरुगादोस की सलमान के साथ वाली यह फिल्म 2025 की ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है। यह एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

ये भी पढ़ें...

इतनी अमीर है Panchayat 3 की स्टारकास्ट, जानें सबसे ज्यादा रईस कौन?

तारक मेहता...के टप्पू को मिला प्यार, कभी बबीता जी संग थे इश्क के चर्चे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी