मलाइका अरोड़ा की स्टाइलिश वॉक हमेशा चर्चा का केंद्र में रहती है। हाल ही में राखी सावंत ने उनकी चाल को कॉपी किया था । वहीं छैंया- छैंया गर्ल एक बार फिर उसी अंदाज़ में नज़र आई हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora walking : बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट डीवा मलाइका अरोड़ा अक्सर जिम और योगा सेंटर के बाहर स्पॉट की जाती हैं । छैंया- छैंया गर्ल की स्टाइलिश वॉक हमेशा चर्चा का केंद्र में रहती है। हाल ही में राखी सावंत ने उनकी चाल को कॉपी किया था । वहीं मलाइका एक बार फिर उसी अंदाज़ में नज़र आई हैं । इस बार एक्ट्रेस जिम प्रिंटेड आउट टाइट फिट में दिखाई दी हैं। ग्रे शेड वाले इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट और सेक्सी नज़र आ रहीं थी।