51 की उम्र में 21 सी दिखीं मलाइका अरोड़ा! इन 8 PHOTOS से नहीं हट रही लोगों की नज़र

Published : Feb 11, 2025, 06:26 PM IST

मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। 51 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती और स्टाइल देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। ब्लैक ड्रेस में उनका लुक कातिलाना लग रहा है।

PREV
18

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट लेडी हैं और वे अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं। उनकी 8 फोटोज सामने आई हैं, जिन्हें देखते-देखते लोगों की आंखें नहीं थक रही हैं...

28

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।

38

काले हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है, "बेशक भयंकर।"

48

मलाइका ने कैप्शन में यह भी बताया है कि उनकी यह ब्लैक ड्रेस मंदिरा विर्क ने डिजाइन की है, जबकि उनकी ज्वैलरी तारा फाइन की है।

58

मलाइका की तस्वीरें देखकर लोग उनसे पलके नहीं झपका पा रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

68

कई इंटरनेट यूजर्स ने रेड हार्ट और फायर जैसी इमोजी शेयर कर मलाइका के प्रति अपना प्यार जताया है।

78

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है,"ब्यूटी इन ब्लैक'। एक अन्य यूजर का कमेंट है, “57 की उम्र में 27 का लगने का मजा ही कुछ और है।” एक यूजर ने उन्हें 21 साल की बताया है।

88

कुछ इंटरनेट यूजर्स मलाइका को अर्जुन कपूर के नाम से चिढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं। बता दें कि 6 साल तक रिश्ते में रहने के बाद 2024 में अर्जुन कपूर से उनका ब्रेकअप हो चुका है।

Read more Photos on

Recommended Stories