मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस बेहद टाइट ड्रेस में अपनी मां के घर के बाहर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस को अनकम्फर्टेबल देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
मुंबई। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। मलाइका के वीडियोज और फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी अक्सर उनकी तलाश में रहते हैं। हाल ही में मलाइका मुंबई के बांद्रा में अपनी मां के घर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखी। मलाइका ने थाई-हाई स्लिट स्कर्ट और व्हाइट टॉप पहन रखा था। मलाइका को देख वहां मीडिया के अलावा और भी लोग पहुंच गए। भीड़ को देख मलाइका कार और स्कूटी के बीच से चुपचाप निकल कर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ीं। उनका वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा- पतले होने का यही फायदा है। बता दें कि मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। मलाइका ने 2017 में अरबाज खान को तलाक दे दिया था।