ट्रांसपरेंट टॉप-बिना मेकअप 50+ मलाइका अरोड़ा ने दिखाया जलवा, पीछे पड़े ये लोग

Published : Jan 26, 2025, 05:51 PM ISTUpdated : Jan 26, 2025, 05:53 PM IST

बांद्रा में बिना मेकअप के दिखीं मलाइका अरोड़ा, ट्रांसपरेंट टॉप और व्हाइट पैंट में आईं नजर। कैमरामैन को पोज़ न देते हुए आगे बढ़ गईं।

PREV
16

मलाइका अरोड़ा रविवार को बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस मौके पर उनका बिना मेकअप लुक देखने को मिला।

26

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट पैंट के साथ ट्रांसपरेंट टॉप कैरी किया था। उन्होंने अपने बालों को लूज बांध रखा था।

36

मलाइका अरोड़ा इस मौके पर गॉगल लगाएं मुस्कराती नजर आईं। उन्होंने कैमरामैन को ज्यादा पोज नहीं दिए।

46

पोज देने के लिए फोटोग्राफर्स मलाइका अरोड़ा के पीछे पड़ गए लेकिन वे हाथ हिलाकर आगे बढ़ गईं।

56

मलाइका अरोड़ा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। फिल्मों से दूर मलाइका बॉलीवुड पार्टीज की शान रहती हैं।

66

मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय से किसी फिल्म में काम नहीं किया है, लेकिन वे टीवी के डांस शोज को जज करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें…

रग-रग में देशभक्ति भर देगी 8 फिल्में, OTT पर देख मनाएं आजादी का जश्न

गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS

Read more Photos on

Recommended Stories