छुपाना भी नहीं आता...51 की मलाइका अरोड़ा की इन 10 PHOTO पर अटकी लोगों की नज़र

Published : Mar 01, 2025, 06:29 PM IST

मलाइका अरोड़ा की नई तस्वीरों पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन। कुछ ने तारीफ की तो कुछ ने ट्रोल किया। 51 साल की उम्र में भी मलाइका का जलवा बरकरार।

PREV
19

मलाइका अरोड़ा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है। बस उनके आउटफिट, ज्वैलरी को डिजाइन करने वाले और मेकअप आदि करने वाले लोगों को क्रेडिट दिया है।

29

तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा ने जो ब्लेजर पहना है, वह अलूला ब्रांड का है। उनका ब्रालेट हंकेमोलर इंडिया ब्रांड का है।

39

मलाइका अरोड़ा ने जो बूट पहने हैं, वे ए एंड एस ब्रांड के हैं और उनका नेकलेस और अंगूठी लिस्टा ज्वेल्स की हैं।

49

पूरे आउटफिट में मलाइका अरोड़ा काफी खूबसूरत और जवान दिख रही हैं। एकबारगी लोग इस सोच में पड़ सकते है कि क्या वाकई वे 51 साल की हैं।

59

हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स मलाइका की तस्वीरें देखने के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ उनके मजे ले रहे हैं तो कुछ उन्हें नसीहत दे रहे हैं।

69

मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है, "छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता।" एक अन्य इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "तेरा जलवा...तौबा तेरा जलवा।"

79

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "एक दिन तुम मुझे मार डालोगी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "नागिन है भाई नागिन।" एक यूजर का कमेंट है, "ये एटम बम है, एटम बम।" एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "बेटा देख रहा है। शर्म नहीं आती तुझे।"

89

मलाइका अरोड़ा सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की एक्स-वाइफ हैं। 1998 में उनकी और अरबाज़ की शादी हुई थी और 2017 में उनका तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज़ का 23 साल का बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है।

99

मलाइका अरोड़ा पिछली बार अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों का अफेयर 2016 में शुरू हुआ था और 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories