3Cr बजट-6 सुपरस्टार, 80s की वो फिल्म जिसका गदर देख दंग रह गए थे अमिताभ-धर्मेंद्र

सार

80 के दशक की ब्लॉकबस्टर 'क्रांति' के 44 साल पूरे। जानिए फिल्म की शूटिंग, स्टार कास्ट और दिलीप कुमार से जुड़े मजेदार किस्से।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 80 के दशक में आई एक देशभक्ति फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया था कि बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स तक डर गए थे। इसी फिल्म की रिलीज को 44 साल पूरे हो गए हैं। हम यहां बात कर रहे है मनोज कुमार (Manoj Kumar) की फिल्म क्रांति (Kranti) की। इस फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मनोज कुमार ही थे। क्रांति को 80 के दशक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक कहा जाता है। मेकर्स ने 3.1 करोड़ के बजट में मूवी को बनाया था और इसने 16 करोड़ का कलेक्शन किया था। क्रांति 1981 की सबसे कमाऊ फिल्म थी। इसी साल आई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्में भी क्रांति की आंधी के आगे झुक गईं थीं।

ये भी पढ़ें… जीन्स एडजस्ट की, टी-शर्ट नीचे सरकाया, फिर जाह्नवी कपूर ने दिए किलर पोज, 6 PHOTOS

Latest Videos

2 साल में शूट हुई थी फिल्म क्रांति

आपको बता दें कि फिल्म क्रांति को बनाने में 2 साल का वक्त लगा था। इसकी वजह ये थी मूवी में भारी भरकम स्टारकास्ट थी और इसमें जो भी कलाकार काम कर रहे थे वे सभी सुपरस्टार्स थे। मेकर्स को सभी की डेट एकसाथ मिलना आसान नहीं था, इसलिए शूटिंग शेड्यूल के लिए डेट फिक्स करने में काफी वक्त लगता था। बता दें कि फिल्म क्रांति के स्पेशल प्रिंट जापान से बनवाए गए थे। मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि ये वो दौर था जब 120 से 150 शिफ्ट्स में काम किया जाता था। उन्होंने बताया था कि पूरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म का क्लाइमैक्स शूट होना था लेकिन सभी की डेट्स एक साथ मिले, इसके लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ी थी। उन्होंने बताया था कि क्लाइमैक्स को 2 महीने में शूट किया गया था।

लोहे की जंजीरों से परेशान हुए थे दिलीप कुमार

फिल्म मेकिंग के बारे में एक बहुत ही मजेदार किस्सा भी खूब वायरल हुआ था। मनोज कुमार ने बताया था कि क्रांति में एक सीन था, जिसमें दिलीप कुमार भारी जंजीरों में बंधे होते हैं। इस सीन को फिल्माते समय बार-बार री-टेक करना पड़ रहा था। दरअसल, दिलीप साहब लोहे की जंजीरों से परेशान हो गए थे। उनको चलने में दिक्कत हो रही थी। वे इतने परेशान हो गए थे कि बोले- पहले इनका वजन कम करो, इतना बोझ नहीं उठा सकता। दिलीप साहब की परेशानी को समझने के बाद एक तरकीब निकाली गई थी और लोहे की जगह रबर की जंजीरें बनवाई गई थी, तब कहीं जाकर शूटिंग पूरी हुई थी।

फिल्म क्रांति की स्टारकास्ट

फिल्म क्रांति में हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज कुमार, शशि कपूर, परवीन बाबी, मदन पुरी, टॉम अल्टर, दिलीप कुमार, जलाल आगा लीड रोल में थे। बता दें कि इनमें से कई स्टार्स अब दुनिया में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें…

प्रियंका चोपड़ा के भाई को लगी हल्दी-मेहंदी, खुशी में नाची पीसी की मां

5000 लेकर इंडिया आई थी ये डांसिंग क्वीन, अब 1 गाने से कमाती है इतना

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare