शाहरुख़ खान का आउटफिट भी उनके कई फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है।मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "सब्यसाची, तुमने उन्हें खराब कर दिया।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये देखने के लिए जागा मैं 3:30 बजे तक।" एक यूजर ने लिखा, "वाह, डिजाइनर का एक ही काम था और वह भी डॉली चायवाला को दे दिया।"