मीका सिंह एक इंडियन सिंगर, रैपर और म्यूजिशियन भी है। उनके फेमस गाने बस एक किंग (सिंह इज़ किंग), मौजा ही मौजा (जब वी मेट), इब्न-ए-बतूता (इश्किया),ढिंका चिका (रेडी), चिंता ता चिता (राउडी राठौर) आदि काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम भी निकाले हैं।