Shriya Saran के पति आंद्रेई कोस्चिव क्या करते हैं? उम्र में एक्ट्रेस से कितने साल छोटे?

Published : Sep 14, 2025, 04:45 PM IST

'दृश्यम' की एक्ट्रेस श्रिया सरन हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने पति आंद्रेई कोस्चिव से पहली मुलाक़ात का किस्सा सुनाया। जानिए क्या है किस्सा और क्या करते हैं आंद्रेई कोस्चिव...

PREV
15
कैसे हुई थी श्रिया सरन-आंद्रेई कोस्चिव की पहली मुलाक़ात

फिल्म Mirai के प्रमोशन के लिए पहुंचीं श्रिया सरन ने कपिल शर्मा के शो पर बताया कि उन्होंने मालदीव के लिए एक गलत फ्लाइट बुक कर ली थी, जो आंद्रेई कोस्चिव से पहली मुलाक़ात का निमित बनी। वे कहती हैं, "मेरी डाइविंग ट्रिप अप्रैल में थी और मैं मार्च में मालदीव पहुंच गई थी। जब मैं वहां लैंड हुई तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने बड़ी गलती कर दी। मैं अकेली थी और मुझे पता चला कि उस शाम एक खूबसूरत यॉट साउथ से मालदीव जा रहा था। उसमें एक डाइविंग बोट थी। इसलिए मैं चली गई। सनसेट का खूबसूरत नजारा था। मैं डेक पर खड़ी थी और डरी हुई थी। क्योंकि मैं अकेली थी और किसी को जानती नहीं थी। जब मैं पलटी तो मेरे पीछे आंद्रेई खड़े थे। इस तरह हमारी पहली मुलाक़ात हुई।"

इसे भी पढ़ें : Mirai Day 2 Collection: तेजा सज्जा की फिल्म ने दूसरे दिन भी की बंपर कमाई, कूट डाले इतने करोड़

25
श्रिया सरन की 'दृश्यम' फिल्म देख डर गए थे आंद्रेई कोस्चिव

श्रिया के मुताबिक़, शुरुआत में आंद्रेई और वे एक-दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। लेकिन उनके बीच खूबसूरत कनेक्शन था। उनके मुताबिक़, वे डाइविंग करने जाते थे, बात करते थे और इस तरह वे एक-दूसरे को डेट करने लगे। बकौल श्रिया, "कुछ महीने बाद उन्होंने मेरी फिल्म 'दृश्यम' देखी तो बहुत डर गए। उन्होंने सोचा कि कहीं असल लाइफ में भी तो मैं ऐसी नहीं हूं। फिर हम एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।"

35
श्रिया सरन- आंद्रेई कोस्चिव की शादी कब हुई?

श्रिया सरन और आंद्रेई कोस्चिव की शादी 19 मार्च 2018 को मुंबई में हुई। श्रिया के लोखंडवाला स्थित घर पर शादी की रस्में हुईं। 10 जनवरी 2021 को कपल की बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने राधा सरन क्रोस्चिव रखा।

45
उम्र में श्रिया सरन से तीन साल छोटे हैं आंद्रेई कोस्चिव

आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आंद्रेई कोस्चिव श्रिया सरन से उम्र में लगभग तीन साल छोटे हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में आंद्रेई कोस्चिव का जन्म 1983 में हुआ था, जबकि श्रिया सरन का जन्म 11 सितम्बर 1982 का है। इस हिसाब से देखें तो भी वे अपने पति से लगभग एक साल बड़ी हैं।

55
क्या करते हैं श्रिया सरन के पति आंद्रेई कोस्चिव?

आंद्रेई कोस्चिव रूस के रहने वाले हैं। वे टेनिस प्लेयर और एंटरप्रेन्योर हैं। स्टारसनफोल्ड के मुताबिक़, 2015 में आंद्रेई कोस्चिव को युवा एंटरप्रेन्योर का खिताब मिला था। उन्होंने जनरल मैनेजमेंट में डिप्लोमा लिया और बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। बात स्पोर्ट की करें तो वे नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories