हर दिन मिल रहे थे 1.3Cr, फिर क्यों ठुकराया Nana Patekar ने 1000 करोड़ी फिल्म का ऑफर?

Published : May 29, 2025, 09:17 AM IST
nana patekar rejects ss rajamouli offer

सार

Nana Patekar Reject SS Rajamouli Offer: डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी 1000 करोड़ बजट वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के लिए उन्होंने नाना पाटेकर को अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

SS Rajamouli Offer Film To Nana Patekar: देश के सबसे हिट डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी 1000 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल के लिए इस फिल्म का नाम SSMB29 है। राजामौली इस फिल्म को बड़े लेवल पर बना रहे हैं और इस मूवी में उन्होंने नामी स्टार्स को लिया है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) को अप्रोच किया था। हालांकि, नाना ने फिल्म में काम करने मना कर दिया। खबरों की मानें तो नाना को फिल्म में काम करने के लिए हर दिन 1.3 करोड़ रुपए मिल रहे थे। आइए, जानते हैं आखिर नाना ने फिल्म करने से क्यों मना किया।

नाना पाटेकर ने इसलिए किया राजामौली को मना

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म SSMB29 में महेश बाबू के पिता की भूमिका निभाने के लिए एसएस राजामौली की पहली पसंद दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर थे। राजामौली ने उन्हें 15 दिनों काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था यानी लगभग 1.3 करोड़ रुपए हर दिन। राजामौली व्यक्तिगत रूप से कहानी सुनाने के लिए पुणे के पास नाना पाटेकर के फार्महाउस भी गए थे। नाना को मुलाकात पसंद आई लेकिन उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। बताया जा रहा है कि नाना अपने छोटे रोल से खुश नहीं थे। वे कम स्क्रीन स्पेस के साथ काम नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने काम करने मना कर दिया। खबरों की मानें तो नाना के मना करने से मेकर्स अब नए एक्टर की तलाश कर रहे हैं।

फिल्म SSMB29 के बारे में

बात एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 की करें तो इसमें लीड रोल में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है। कुछ महीने पहले प्रियंका अपने हिस्से की शूटिंग करने इंडिया आईं थी। उन्हें कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। हाल ही में फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स ओडिसा से शूट किए गए थे। ये एक ग्रैंड एडवेंचर फिल्म है, जिसके कुछ हिस्से की शूटिंग अमेजन के जंगलों में भी की जाएगी। वैसे, हैदराबाद में काशी के सेट भी लगाएं हैं, ताकि शूटिंग करने में आसानी हो। बता दें कि इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ी है। ये 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार