वो टॉप एक्टर जिसने फिल्म इंडस्ट्री को बताया भांड! बोले भांडगिरी जारी...

Published : May 09, 2025, 07:07 PM ISTUpdated : May 09, 2025, 08:06 PM IST
i have done south indian movies only because of money says bollywood actor Nawazuddin Siddiqui

सार

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शादियों में नाचने पर बेबाकी से कहा, 'हम एक्टर्स भांड हैं।' उन्होंने बताया कि पहले भांडों को समाज में जगह नहीं मिलती थी, अब एक्टर्स के पास पैसा और शोहरत है, इसलिए उन्हें स्वीकार किया जाता है।

Nawazuddin Siddiqui described himself as bhaand :  नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सबसे काबिल एक्टर में शामिल किए जाते हैं। वे अपनी स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार एक्टिंग से एक अलग ही मुकाम हासिल कर चुके हैं। वे अपनी साफगोई के लिए भी जाने जाते हैं। ज्यादा लाइम लाइम में रहना पसंद नहीं करते हैं। वे अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर ने हाल ही में शादी समारोहों और पार्टियों में एक्टर्स के नाचने के सवाल पर सीधा सपाट जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हम एक्टर्स एक्चुअली में 'भांड' है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया क्यों नाचते हैं शादियों में

हाल ही में ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से सवाल किया गया था कि उन्हें पार्टियों और शादी समारोहों में डांस करने में कोई आपत्ति है। इस पर रिएक्ट करते हुए, किक एक्टर ने कहा कि कहा, "हां, क्यों नहीं? यह "उनके पेशे का हिस्सा है।" इसमें क्या गलत है ? यह हमारे पेशे का हिस्सा है। लोग शिकायत करते हैं कि एक्टर शादियों में नाचते हैं, लेकिन हम सभी 'भांड' हैं - folk artist हैं।

कलाकारों को गांव में रहने की नहीं थी परमिशन
नवाज ने आगे बताया कि पहले, 'भांड' को सोसायटी में घुलने-मिलने की परमिशन नहीं थी। उन्हें बैड कैरेक्टर के रूप में देखा जाता था, औऱ तो और उन्हें गांवों के बाहर टेंट में रखा जाता था। उन्हें शादी औऱ दूसरे कार्यक्रमों नाचने गाने के लिए बुलाया जाता था। नवाज ने आगे कहा कि आजकल, एक्टर्स के पास पैसा, पॉप्युलैरटी और ग्लैमर है, इसलिए उन्हें सोसायटी एक्सेप्ट करने लगी है। हालांकि सभी कलाकारों के साथ हालात एक जैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनसे शादियों में नाचने के लिए सवाल करते हैं, लेकिन 'भांडगिरी' जारी है। वे इस बुरा नहीं मानते हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी