शॉर्ट्स में नेहा कक्कड़ ने दिखाई ऐसी अदाएं, देखने वालों के मुंह से निकला- आए हाय!
नेहा कक्कड़ दोहा और दुबई में अपने आगामी कॉन्सर्ट के लिए कड़ी रिहर्सल कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिहर्सल की झलकियां शेयर की हैं, जिनमें उनका अंदाज़ देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। देखें तस्वीरें…
Gagan Gurjar | Published : Dec 16, 2024 7:08 AM IST
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी टीम के साथ अपने अपकमिंग लाइव कॉन्सर्ट की तैयारी में व्यस्त हैं।
कॉन्सर्ट के दौरान उनके परफॉर्मेंस में कोई कमी ना रहे, यह इंश्योर करने के लिए वे खूब रिहर्सल कर रही हैं।
नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी रिहर्सल की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें शॉर्ट्स में देखा जा सकता है।
रिहर्सल के दौरान नेहा कक्कड़ की कातिलाना अदाएं देखने को मिलीं और उनके फैन्स उन्हें इस अंदाज़ देख आहें भर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपना एक्साइटमेंट उजागर कर रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "उफ़! यह लुक।" एक यूजर का कमेंट है, "तुम आग लग रही हो क्वीन।"
एक यूजर ने लिखा, "स्टेज पर आग लगने वाली है दोस्तों।" एक यूजर का कमेन्ट है, "क्या हो तुम।"
एक यूजर ने पूछा है, "शादी के बाद इतनी सेक्सी क्यों आप?" एक यूजर ने लिखा, "आए हाय!" कई इंटरनेट यूजर्स ने नेहा की तस्वीरों पर फायर इमोजी शेयर की है।
नेहा कक्कड़ 18 दिसंबर को दोहा में लाइव कॉन्सर्ट करेंगी और फिर 28 दिसंबर को उनका लाइव परफॉर्मेंस दुबई में होगा।
नेहा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कॉन्सर्ट की जानकारी दी है।
फिल्मों की बात करें तो नेहा कक्कड़ का पिछला गाना 'हौली हौली' अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' में आया था, जिसमें यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा ने भी उनके साथ आवाज़ दी थी।
जहां तक नॉन फ़िल्मी गाने की बात है तो हाल ही में उन्होंने करण औजिला के साथ उनके गाने 'आए हाय' को आवाज़ दी है।