ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद रोमांटिक अंदाज में एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ऋतिक रोशन को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने बीती शाम इरा त्रिवेदी से शादी करने के बाद एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। इस दौरान बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को भी स्पॉट किया गया। अब सोशल मीडिया पर ऋतिक और सबा की कई वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें वो पार्टी में जाने से पहले पैपराजी को पोज देते हैं। इस पार्टी में सबा पिंक सिंपल सूट और चूड़ीदार पायजामे में नजर आईं। इसके साथ ही सबा ने अपने बालों में सिल्वर परांदा टाई किया हुआ था, जो उनके लुक को और खास बना रहा था। वहीं ऋतिक व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट्स में नजर आए। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी।
अब ऋतिक और सबा को यूं साथ देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'बंदा ऐसा पटाओ कि चार लोग पूछें कि कौन सा व्रत रख था।' वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'यह ऋतिक की गर्लफ्रेंड है या बेटी।'