नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। अब नोरा के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी चाल को मलाइका अरोड़ा से कंपेयर कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को हाल ही में एक इंवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्हें देखकर फैंस के होश ही उड़ गए। दरअसल नोरा बीती रात (12 जून) बांद्रा में हुए एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान वो एक साटन की ब्लैक स्ट्रैपी बैकलेस ड्रेस में नजर आईं। नोरा इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन अपने चलने के तरीके की वजह से नोरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। अब नोरा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नोरा की इस चाल को देखकर जहां कुछ लोगों ने उन्हें मलाइका अरोड़ा से कंपेयर किया। वहीं कुछ उन्हें बतख वाली चाल कह कर ट्रोल किया।
आपको बता दें नोरा ने 2014 में 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वो बिग बॉस में आईं, जहां से उन्हें असल पहचान मिली। इस शो के बाद उन्हें कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।