सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद पहली बार परिणीति चोपड़ा मीडिया के सामने नजर आ रही हैं। हालांकि इस दौरान वो अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में शादी कर ली है। शादी के बाद न्यूली वेड कपल को स्पॉट किया गया। इस दौरान परिणीति ट्रेडिशनल अटायर के बजाए जींस और शीक लुक वाला टॉप में नजर आईं। इस दौरान उनकी मांग में सिंदूर था। इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर का चूड़ा पहन रखा था। सिर से लेकर पांव तक परिणीति काफी ज्यादा मॉर्डन लग रही थीं। इस वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि परिणीति को अपना ड्रेस स्टालिश बदल लेना चाहिए। वहीं एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद लोग उनके ड्रेसिंग सेंस का मजाक भी उड़ा रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'शादी के बाद पहली बार दिखी है, कुछ अच्छा सा पहन लेती।' दूसरे ने लिखा, 'शादी के बाद कैटरीना पंजाबी बहु बनके आई थी मीडिया के सामने और ये पंजाबी होने के बाद भी ऐसे कपड़े पहन के आई है।'
और पढ़ें..
परिणीति-राघव की शादी में क्यों नहीं पहुंची प्रियंका चोपड़ा, मां मधु ने बताई वो वजह