सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सारा अली खान और आदित्य रैंप वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग सारा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन कॉउचर वीक 2023 चल रहा है, जिसमें हर दिन कोई नया सितारा रैंप पर चार चांद लगाता है। अब सोमवार (31 जुलाई) की रात को आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान शो स्टॉपर के रूप में नजर आए। वहां एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं। जहां सारा ने पीच और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था। वहीं आदित्य ने बीज कलर की शेरवानी और क्रीम पैंट पहनी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां लोग इस जोड़ी की तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं। वहीं कुछ लोग सारा के एक्सप्रेशन्स का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और इसी वजह से वो जमकर ट्रोल भी हो रही हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सारा रैंप वॉक करते समय इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रही थीं।' वहीं दूसरे ने लिखा 'सारा का 50 रुपए ओवरएक्टिंग का काटना चाहिए।'