WATCH VIDEO: कपड़ों की वजह से ट्रोल हुईं सोनम कपूर, लोग बोले- इतनी मोटी कैसे हो गईं

सोनम कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑरेंज ड्रेस में नजर आ रही हैं। सोनम के इस लुक को देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑरेंज मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑरेंज जैकेट भी कैरी कर रखी थी। सोनम ने इस लुक को व्हाइट कैप और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्पलीट किया था। हालांकि अब सोनम अपने इस लुक की वजह से खूब ट्रोल हो रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। लोगों का कहना है कि सोनम कितनी मोटी हो गई हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो सोनम को पहचान ही नहीं पाए।

आपको बता दें सोनम कपूर ने मां बनने के बाद फिल्म 'ब्लाइंड' से कमबैक किया है। इस फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी लीड रोल में थे। फिल्म 7 जुलाई को जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई थी।

और पढ़ें.. 

महेश बाबू की बेटी सितारा ने अपने 11वें बर्थडे पर गरीब लड़कियों को दिया खास गिफ्ट, देखें VIDEO

06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन
Read more