New Year 2024 की पार्टी के लिए Umang 2023 से लें आइडिया, आलिया, Deepika के लुक ने लूट ली महफिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Umang 2023 : बॉलीवुड में साल 2023 को विदाई देने और साल 2024 का वेलकम करने वाली पार्टियां शुरू हो गई हैं। 23 दिसंबर को मुंबई में Umang 2023 का आयोजन किया गया । इसमें सलमान खान, दीपिका पादुकोण सहित टॉप स्टार ने शिरकत की।

Rupesh Sahu | Published : Dec 24, 2023 8:17 AM / Updated: Dec 24 2023, 08:46 AM IST
132

बॉलीवुड में उमंग 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में तमाम बड़े स्टार्स ने शिरकत की है।

232

आलिया भट्ट ने इस कार्यक्रम के लिए पिंक फ्लावर प्रिंट वाला को-आर्ड सेट पहना था। 

332

आदित्य रॉय कपूर पूरे टशन में नज़र आए।

432

अनन्या पांडे रेड सिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।  

532

एनिमल स्टार बॉबी देओल पार्टी में बेहद खुश दिखाई दिए।  

632

दीपिका पादुकोण ने ब्लू, गोल्डन प्रिंटेड साड़ी में महफिल ही लूट ली । 

732

उमंग 2023 में ज्यादातर सलेब्रिटी साड़ी में दिखाई दीं ।जानह्वी कपूर ने क्रीम साड़ी के साथ स्टनिंग लुक दिखाया । 

832

सीनियर एक्टर जितेंद्र भी इस पार्टी में पूरे जोश में नज़र आए । 

932

 अनन्या पांडे के साथ चंकी पांडे ने भी पार्टी में शिरकत की थी । 

1032

जॉन अब्राहिम पैपराजी को इंस्ट्रक्शन देते हुए कैप्चर हुए। 

1132

मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी उमंग 2023 में शिरकत करने पहुंचे। 

1232

करन जौहर पूरे स्वैग में दिखाई दिए । 

1332

कृति सेनन पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं। 

1432

फेमस डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने स्टेज पर पोज दिए । 

1532

माधुरी दीक्षित की क्यूट स्माइल ने सभी को अट्रेक्ट किया ।  

1632

प्रजेंटर, एंकर मनीष पॉल भी इस पार्टी में दिखाई दिए।   

1732

आदित्य नारायण पिता उदित नारायण के साथ पार्टी में पहुंचे।  

1832

नोरा फतेही ने क्रीम साड़ी में अपना कातिलाना लुक फ्लान्ट किया । 

1932

पलक तिवारी रेड साड़ी में अदाएं दिखाती हुई नज़र आईं । 

2032

रवीना टंडन ने शिमरी साड़ी में पोज दिए। 

2132

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने हाथों में हाथ डालकर पार्टी एंजॉय की । 

2232

अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने यलो साड़ी में क्यूट स्माइल से फैंस का दिन बना दिया ।  

2332

सलमान खन पूरे स्वैग में दिखाई दिए । उन्होंने ब्लैक सूट में उमंग 2023 पार्टी में एंट्री की । 

2432

शिल्पा शेट्टी भी फुल पार्टी मूड में दिखाई दी । 

2532

डंकी स्टार विक्की कौशल पार्टी में दिखे, लेकिन कैटरीना कैफ नदारद रहीं।  

2632

उर्वशी रौतेला ने वॉयलेट वेस्टर्न ड्रेस में अपनी अदाओं से सभी की ध्यान खींचा । 

2732

उमंग 2023 में यंग जनरेशन ने भी खूब एंजॉय किया । 

2832

उमंग 2023 में व्हाइट एथनिक लुक में  कई एक्ट्रेस ने  एंट्री की थी । 

2932

उमंग 2023  सोनी और उसके सपोर्टस द्वारा हर साल  आयोजित किया जाता है। 

3032

उमंग 2023  पार्टी  में व्हाइट ही नहीं  ब्लैक का भी पूरा ज़ोर नज़र आया । 

3132

विद्या बालन ने ब्लैक के ऊपर यलो-ग्रीन बॉक्स  प्रिंट साड़ी में अपना जलवा दिखाया । 

3232

सीनियर एक्टर जितेंद्र और ज़ीनत अमान ने एक साथ पोज दिए।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos