निक्की तंबोली को एयरपोर्ट पर जिम आउटफिट में स्पॉट किया गया, इस दौरान उनके परफेक्ट कर्व्स दिखाए दे रहे थे। व्हाइट स्किन फिट ड्रेस में जिसने उन्हें देखा दंग रह गया । वहीं अन्नया पांडे को कूल लुक में स्पॉट किया गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस निक्की तंबोली ( Nikki Tamboli) बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं । आज यानि 21 फरवरी को निक्की को एयरपोर्ट पर जिम आउटफिट में स्पॉट किया गया, इस दौरान उनके परफेक्ट कर्व्स दिखाए दे रहे थे। व्हाइट स्किन फिट ड्रेस में जिसने उन्हें देखा दंग रह गया । निक्की तंबोली डीपनेक ब्रा के नीचे फिट पैंट्स कैरी का ऑप्शन चुना था है। निक्की अपने साथ क्यूट पैग डॉग लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी। दोनों तकरीबन मैचिंग कलर में दिख रहे थे।
अन्नया पांडे को एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है। अन्नया पैपराज़ी को पोज़ देने में संकोच नहीं करती हैं। आज सुबह जब वो एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्होंने ब्लैक टॉप और ग्रे लोअर पहना हुआ था। हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद की खूबसूरत दिख रहीं थी।