'रामलीला' के लिए मेकर्स की पहली पसंद थी ये हसीना, फिर ऐसे मिली दीपिका पादुकोण को फिल्म

Published : Oct 26, 2023, 02:52 PM ISTUpdated : Oct 26, 2023, 02:56 PM IST
Ranveer Singh

सार

रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि फिल्म 'रामलीला' में पहले दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि करीना कपूर थीं मेकर्स की पहली पंसद। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे दीपिका फिल्म का हिस्सा बनीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 8' के पहले एपिसोड में शामिल हुए। इस दौरान वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ थे। ऐसे में उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए। होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान, रणवीर ने खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की रामलीला के लिए पहली पसंद नहीं थीं।

दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर ने बेले बहुत पापड़

रणवीर ने कहा, 'रामलीला मैं और करीना कपूर लीड रोल में होने वाले थे। सेट तैयार था। रोल से एक हफ्ते पहले, किसी कारण से करीना को फिल्म छोड़नी पड़ी। ऐसे में हम लोग बैठकर सोच रहे थे कि किसे कास्ट किया जाए। तभी 'कॉकटेल' रिलीज हुई थी। तो मिस्टर भंसाली, मैं और सारे असिस्टेंट डायरेक्टर्स ऑफिस में बैठकर बात कर रहे थे कि फिल्म में किसे लें। मैं दीपिका पादुकोण का नाम ले रहा था क्योंकि मैंने 'कॉकटेल' देखी थी, और ऐसे वो फिल्म का हिस्सा बन गईं।'

आपको बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फिल्म 'रामलीला' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद दोनों 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में भी साथ दिखाई दिए। दीपिका-रणवीर ने 2018 में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने 'फाइंडिंग फैनी', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', '83' और 'सर्कस' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।

पहले भी संजय कर चुके हैं करीना कपूर खान को रिप्लेस

यह पहली बार नहीं था जब करीना ने भंसाली के साथ काम करने का मौका छोड़ा हो। करीना ने पहले देवदास भी छोड़ दी थी। इस फिल्म में उन्हें पारो का किरदार निभाना था, जिसे आखिरी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया। करीना ने खुलासा किया था कि फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट देने के बावजूद संजय ने अचानक उन्हें रिप्लेस कर दिया था, जिसके बाद वह उनसे आहत थीं।

और पढ़ें..

हड़बड़ी में दिखी फुकरे एक्टर की गर्लफ्रेंड, VIRAL VIDEO में देखें क्यों कर रही थी 1 रिक्वेस्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड