'OMG 2' 2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर 'OMG' की सीक्वल है। पिछले पार्ट में जहां एक नास्तिक की कहानी दिखाई गई थी तो वहीं इस पार्ट में एक आस्तिक को केंद्र में रखा गया, जिसका रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क....ईश्वर अपने बनाए बंदों में कभी भेद नहीं करता...यह लाइन है अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'OMG 2' की, जिसका टीजर मंगलवार को सामने आ गया है। टीजर का एक-एक सीन रोंगटे खड़े करने वाला है...फिर चाहे भगवान शिव का रोल कर रहे अक्षय कुमार की एंट्री हो...या फिर शिव भक्त बने पंकज त्रिपाठी का अपीयरेंस...ऊपर से फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इसके प्रति दर्शकों के एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है...फिल्म की कहानी का एकदम से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कहानी एक सच्चे शिवभक्त की है, जो परेशानियों से घिरा होने के बावजूद अपने आराध्य की पूजा करना नहीं छोड़ता है। एकदम कसा हुआ यह टीजर देखने के बाद तो यही लगता है कि डायरेक्टर अमित राय ने इस पर बेहतरीन काम किया है। पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जबर्दस्त केमिस्ट्री दिल जीत रही है तो वहीं 'रख विश्वास तू है शिव का दास' जैसे संवाद उत्साह को दोगुना कर रहे हैं। यह कॉमेडी फिल्म 2012 में रिलीज हुई 'OMG' की सीक्वल है, जिसमें परेश रावल की मुख्य भूमिका थी। फिल्म का पहला पार्ट विवादों में घिरने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। अब देखना यह है कि दूसरा पार्ट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाता है नहीं।
और पढ़ें…
7 PHOTOS: 1.2 Cr की मर्सिडीज बेंज GLS खरीद एक्टर ने छुए मां के पैर, पत्नी ने Kiss कर दी बधाई
कौन है शाहरुख़ खान की यह क्यूट 'जवान', टीजर में लूट ले गई पूरी लाइमलाइट
रिलीज से पहले फिल्म 'भारतीयंस' में सेंसर बोर्ड ने लगाए 70 कट, शिव तांडव भी हटाया