OMG 2 Teaser Review: अक्षय कुमार की सीटी मार एंट्री...फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक करता है रोंगटे खड़े

'OMG 2' 2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर 'OMG' की सीक्वल है। पिछले पार्ट में जहां एक नास्तिक की कहानी दिखाई गई थी तो वहीं इस पार्ट में एक आस्तिक को केंद्र में रखा गया, जिसका रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क....ईश्वर अपने बनाए बंदों में कभी भेद नहीं करता...यह लाइन है अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'OMG 2' की, जिसका टीजर मंगलवार को सामने आ गया है। टीजर का एक-एक सीन रोंगटे खड़े करने वाला है...फिर चाहे भगवान शिव का रोल कर रहे अक्षय कुमार की एंट्री हो...या फिर शिव भक्त बने पंकज त्रिपाठी का अपीयरेंस...ऊपर से फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इसके प्रति दर्शकों के एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है...फिल्म की कहानी का एकदम से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कहानी एक सच्चे शिवभक्त की है, जो परेशानियों से घिरा होने के बावजूद अपने आराध्य की पूजा करना नहीं छोड़ता है। एकदम कसा हुआ यह टीजर देखने के बाद तो यही लगता है कि डायरेक्टर अमित राय ने इस पर बेहतरीन काम किया है। पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जबर्दस्त केमिस्ट्री दिल जीत रही है तो वहीं 'रख विश्वास तू है शिव का दास' जैसे संवाद उत्साह को दोगुना कर रहे हैं। यह कॉमेडी फिल्म 2012 में रिलीज हुई 'OMG' की सीक्वल है, जिसमें परेश रावल की मुख्य भूमिका थी। फिल्म का पहला पार्ट विवादों में घिरने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। अब देखना यह है कि दूसरा पार्ट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाता है नहीं। 

और पढ़ें…

7 PHOTOS: 1.2 Cr की मर्सिडीज बेंज GLS खरीद एक्टर ने छुए मां के पैर, पत्नी ने Kiss कर दी बधाई 

कौन है शाहरुख़ खान की यह क्यूट 'जवान', टीजर में लूट ले गई पूरी लाइमलाइट

रिलीज से पहले फिल्म 'भारतीयंस' में सेंसर बोर्ड ने लगाए 70 कट, शिव तांडव भी हटाया

02:18सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika04:59Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा
Read more