एयर स्ट्राइक पर बनी बेस्ट 7 फ़िल्में और वेब सीरीज, OTT पर अभी देखें

Published : May 07, 2025, 07:36 AM IST

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन 26 पर्यटकों की मौत का बदला पाकिस्तान से ले लिया है, जिनकी 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निर्ममता से हत्या कर दी थी। 6 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। एयर स्ट्राइक को इन फिल्मों -वेब सीरीज से समझें…

PREV
17

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)

OTT पर कहां देखें : Zee5

विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। यह 2016 में उरी हमले का बदला लेने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की असली कहानी पर आधारित है।

27

अवरोध : द सीज विदइन (2019)

OTT पर कहां देखें : Sony Liv

राज आचार्य ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है। अमित साध, विक्रम गोखले, नीरल काबी, दर्शन कुमार, अनंत नारायण महादेवन और मधुरिमा तुली जैसे कलाकार इसमें अहम् रोल में हैं। सीरीज में उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे इवेंट्स को शामिल किया गया है।

37

रक्षक : इंडियाज ब्रेव चैप्टर 2 (2023)

OTT पर कहां देखें : Prime Video

बरुण सोबती, सुरभि चंदना और विश्वास किनी जैसे कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई की कहानी दिखाई गई है। Juggernaut Productions ने इसका निर्माण किया है।

47

रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड (2024)

OTT पर कहां देखें : Jio Hotstar

जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है इस वेब सीरीज की कहानी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। संतोष सिंह स्टारर इस सीरीज में जिमी शेरगिल, आशीष विद्यार्थी, आशुतोष राणा, लारा दत्ता और प्रसन्ना जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आए हैं।

57

फाइटर (2024)

OTT पर कहां देखें : Netflix

फिल्म में 2019 में भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक की कहानी को शामिल किया गया है, जो पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला थी। ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

67

ऑपरेशन वैलेंटाइन (2024)

OTT पर कहां देखें : Prime Video

फिल्म की कहानी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले और फिर भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में है। इस फिल्म का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाडा ने किया है। फिल्म में वरुण तेज, मानुषी छिल्लर, नवदीप और परेश पाहुजा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

77

स्काई फ़ोर्स (2025)

OTT पर कहां देखें : Prime Video

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में 1965 में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई है।

Read more Photos on

Recommended Stories