अवरोध : द सीज विदइन (2019)
OTT पर कहां देखें : Sony Liv
राज आचार्य ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है। अमित साध, विक्रम गोखले, नीरल काबी, दर्शन कुमार, अनंत नारायण महादेवन और मधुरिमा तुली जैसे कलाकार इसमें अहम् रोल में हैं। सीरीज में उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे इवेंट्स को शामिल किया गया है।