मूवी में ऋषि कपूर ( गेस्ट अपीयरेंस), प्रेम कपूर (जीतेन्द्र, अतिथि भूमिका), एडवोकेट धरमदास ( कादर खान ) सुनीता कपूर ( मौसमी चटर्जी, केवल फोटो), प्रेम चोपड़ा (डबल रोल,हीरालाल/पन्नालाल ), शेरा ( शक्ति कपूर , प्रेम कपूर के सौतेले भाई), गुलशन ग्रोवर - निशांत ( गुलशन ग्रोवर ), असरानी, ए.के. हंगल जैसे जानमाने स्टार ने काम किया है।