रशीद नाज़ ने एक इंडियन फिल्म और की, जिसका टाइटल था '72 हूरें'। यह उनके इंतकाल के बाद रिलीज हुई थी। रशीद नाज़ ने इस फिल्म में एक ऐसे मौलवी का रोल निभाया था, जो मस्जिद की आड़ में आतंकवादी तैयार करता है और उन्हें कहता है कि अगर जिहाद में वे मर गए तो उन्हें जन्नत में 72 हूरें मिलेंगी।