Murder Mubarak Review: सस्पेंस-मर्डर की कहानी है सारा की फिल्म, एक्टिंग में पंकज त्रिपाठी का नहीं है कोई तोड़

फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का का रिव्यू..

Anshika Shukla | Published : Mar 15, 2024 7:11 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान और विजय वर्मा की मच अवेटेड फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में मर्डर, रोमांच, सस्पेंस और उन सब के साथ बहुत सारा ह्यूमर का तड़का है, जो फिल्म को दिलचस्प और मस्ट वॉच फिल्म बनाता है। फिल्म में कई किरदार हैं और उन किरदारों से जुड़े कई अनसुलझे राज हैं। अब इन राज से किस तरह पुलिस अधिकारी के रूप में पंकज त्रिपाठी पर्दा उठाते हैं, यह देखना खास होगा। ऐसे में आइए पढ़ते हैं 'मर्डर मुबारक' का रिव्यू..

क्या है 'मर्डर मुबारक' की कहानी

यह फिल्म उन हाई क्लास लोगों की दुनिया को दर्शाती है, जिनकी जिंदगी अक्सर नजर आने वाली असलियत से अलग होती है। कहानी द रॉयल दिल्ली क्लब से शुरू होती है, जहां एक दिवाली पार्टी चल रही होती है। इस पार्टी में एक्टर, बिजनेसमैन यहां तक कि राजा से लेकर महाराजा तक सभी शामिल होते हैं। इस दौरान एक बच्ची की चीख पर सभी का ध्यान जाता है और वो सभी जो देखते हैं उससे उनके होश उड़ जाते हैं। शुरुआत में लियो मैथ्यू (आशिम गुलाटी) की एक्सरसाइज करते हुए मौत हो जाती है, जो कि क्लब के प्रेसिडेंट द्वारा एक हादसे के रूप में देखी जाती है। हालांकि, एसीपी भवानी सिंह (पंकज त्रिपाठी) तुरंत ही समझ जाते हैं कि यह हादसा नहीं बल्कि कुछ और है। उसे लगता है कि किसी साजिश का शिकार हुआ है, जिसे सुलझाने के लिए भवानी सिंह निकल पड़ते हैं।

फिल्म एक शक के बारे में है। सभी अपने आप एसीपी भवानी सिंह के निशाने में आते हैं, जिससे उनकी जिंदगी की असलियत पुलिस के सामने आ जाती है। फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न हैं, जिससे आप असली कातिल को नहीं पहचान पाएंगे। हालांकि, एसीपी भवानी सिंह कैसे इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हैं, यह देखने लायक है। 

कैसी है 'मर्डर मुबारक' की स्टारकास्ट की एक्टिंग?

फिल्म में विजय वर्मा और सारा अली खान ने बेहद अलग तरह के किरदार निभाए हैं। इसके अलावा टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और करिश्मा कपूर ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है, लेकिन फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है। उनके अनोखे अंदाज और मजेदार तरीके से किरदार को अलग रंग रूप देखने को मिला है, उनके इस अंदाज ने एक बार फिर उन्हें लाइम लाइट में ला दिया है।

'मर्डर मुबारक' का डायरेक्शन

इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, जिन्होंने इसे बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है और शारदा कार्की जलोटा तथा पूनम शिवदासानी ने सह-प्रोड्यूस किया है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को गजल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता ने बड़ी बारीकी से तैयार किया है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है और आपको इसे जरूर देखना चाहिए। 

और पढ़ें..

मुश्किल दौर में जया बच्चन ने ऐसे दिया था पति अमिताभ बच्चन का साथ! जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

Share this article
click me!