रणबीर कपूर को पैपराज़ी ने उनकी अपकमिंग फिल्म के गाने ‘Pyaar Hota Kayi Baar Hai’ का किया हुक शॉट करके दिखाया, इसके बाद एक्टर ने उन्हें गले लगा लिया। वहीं आर्यन खान भी मुंबई में एक लोकेशन पर स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट किए गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाते हैं। वे अक्सर मुंबई एयरपोर्ट पर स्टनिंग लुक में स्पॉट किए जाते हैं, हालांकि इस बार उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई। जब रणबीर कपूर अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी की तरफ बढ़ रहे थे तो पैपराज़ी ने उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म के गाने ‘Pyaar Hota Kayi Baar Hai’ का किया हुक शॉट करके दिखाया, इसके बाद एक्टर ने उन्हें गले लगा लिया।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन भले ही किसी प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आए हों, लेकिन स्टार किड होने के नाते उनका जलवा सुपरस्टार से कम नहीं। आर्यन खान मुंबई में एक लोकेशन पर स्पॉट किए गए, इस दौरान कार से निकलते दरवाजा से वो टकराते-टकराते बच गए। वीडियो में देखें रणबीर कपूर और आर्यन खान का बिंदास अंदाज़...