पारेश रावल की लव स्टोरी: बॉस की बेटी को बनाया दुल्हन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है। बॉस की बेटी को पसंद करने से लेकर उन्हें मिस इंडिया विनर बनाने तक, परेश रावल की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। 
 

Rohan Salodkar | Published : Nov 30, 2024 6:07 PM
18
परेश रावल और स्वरूप संपत की पहली मुलाकात एक इंटर कॉलेज नाटक के दौरान हुई थी।
28
गुलाबी साड़ी में स्वरूप को देखते ही परेश रावल को उनसे प्यार हो गया था।
38
पहली डेट पर परेश रावल ने स्वरूप का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दूसरी डेट पर स्वरूप ने खुद उनका हाथ थाम लिया।
48
परिवार वालों ने उनकी प्रेम कहानी को स्वीकार करने में 12 साल लगा दिए।
58
परेश रावल के प्रोत्साहन से स्वरूप ने 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता।
68
12 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 1987 में दोनों ने शादी कर ली।
78
एक पुराने पेड़ के नीचे सादे समारोह में दोनों ने शादी की।
88
आज, यह जोड़ी दो बेटों, अनिरुद्ध और आदित्य के माता-पिता हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos