51 साल के पवन कल्याण का शॉकिंग खुलासा, जानिए आखिर क्यों खुदकुशी करना चाहते थे पावर स्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी जिंदगी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुपरस्टार की मानें तो एक वक्त आया था, जब वे ख़ुदकुशी करने के बारे में सोचने लगे थे। 51 साल के पवन कल्याण ने एक चैट शो पर यह खुलासा किया है।
Gagan Gurjar | Published : Feb 8, 2023 10:41 AM IST
पवन कल्याण हाल ही में सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण के शो 'अनस्टॉपेबल' के दूसरे सीजन पर पहुंचे थे। इस दौरान अपने इंटरव्यू के पहले हिस्से में पवन कल्याण ने डिप्रेशन से संघर्ष के बारे में बात की। सुपरस्टार ने बताया कि जब वे अपनी किशोरावस्था में थे, तब वे अपनी ही जान ले लेना चाहते थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पवन कल्याण ने डिप्रेशन से संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा, "डिप्रेशन से मेरा बड़ा संघर्ष रहा है। लेकिन मैंने इसका सामना किया। मुझे अस्थमा था और बार-बार अस्पताल में भर्ती होने की वजह से खुद को अकेला महसूस करता था।यही वजह है कि मैं ज्यादा सोशल पर्सन नहीं हूं।"
पवन कल्याण कहते हैं, "17 साल की उम्र में परीक्षा के प्रेशर ने मेरे डिप्रेशन को और बढ़ाया। मुझे याद है कि एक बार जब मेरे बड़े भाई (चिरंजीवी कोनिडेला) घर पर नहीं थे, तब मैंने उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद की जान लेने की प्लानिंग की थी।"
सुपरस्टार ने इस दौरान यह भी बताया कि वे डिप्रेशन से बाहर कैसे निकले। उन्होंने बताया कि रीडिंग, मार्शल आर्ट्स और कार्नाटिक म्यूजिक की प्रैक्टिस जैसी चीजों ने उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद की।
बताया जा रहा है कि पवन कल्याण ने शो 'अनस्टॉपेबल' के जरिए टीवी पर डेब्यू किया है। उनके इंटरव्यू के दूसरा पार्ट 10 फ़रवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन कल्याण पिछली बार तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म 'भीमला नायक' में नजर आए थे,. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। सागर के. चंद्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 110 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'हरि हर वीर मल्लू', 'उस्ताद भगत सिंह' और 'OG' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।