50 की उम्र में इतनी खूबसूरत दिखती हैं Aishwarya Rai, L'Oreal के नए ऐड में दिखा स्टनिंग लुक

Published : Mar 09, 2024, 11:18 AM IST
valentines week 2024 kiss day special Aishwarya Rai Hrithik Roshan Kiss Scence

सार

Aishwarya Rai shows stunning look in LOreals new ad :  ऐश्वर्या रॉय बच्चन का नया ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लॉरेल के इस नए ऐड में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस पर फैंस ने उन्हें जमकर कॉमेंट किए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aishwarya Rai shows stunning look in LOreals new ad । ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) 50 की उम्र पूरी कर चुकी हैं। हालांकि उनकी खूबसूरती पर इसका तनिक भी असर दिखाई नहीं देता है । हाल ही में एक्ट्रेस ने लोरियल हेयर कलर का ऐड शेयर किया है। उन्होंने अपने लुक से फैंस को सरप्राइज किया है। न्यू ऐड में ऐश्वर्या राय बच्चन की क्यूट स्माइल पर फैंस भी मोहित हो गए हैं।

लॉरेल के पुराने ऐड की भी दिखाई झलक

न्यू ऐड में ऐश्वर्या रॉय बच्चन 'मौजूदा हालातों में महिलाओं के बारे में बात करती हैं और कहती हैं ‘women of today’। वहीं लॉरेल के पुराने ऐड शूट के सीन को असेंबल करके दिखाया गया हैं। ““Don't settle to me means no compromises।

 

 

ऐश्वर्या के नए लुक का रहता है फैंस को इंतज़ार

ऐश्वर्या के फैंस पोन्नियिन सेलवन II के बाद उनके नए लुक का इंतज़ार कर रहे थे। वहीं इस ऐड के रिलीज होने के बाद नेटीजन्स ने इस पर क्विक रिप्लाई किया है। एक शख्स ने एक ट्वीट में लिखा है, "ऐश्वर्या राय बहुत अट्रेक्टिव लग रही हैं।" एक दूसरे यूजर ने लिखा “वह अब भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं।” ऐश्वर्या बीते 10 सालों से लोरियल के लिए ऐड कर रहीं हैं। वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ब्रांड को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। वहीं फैंस को इस साल भी कान्स में उनकी मौजूदगी और लुक का इंतज़ार है।

अनंत- राधिका की प्री वेडिंग में ऐश्वर्या राय बच्चन का स्टनिंग लुक

ऐश्वर्या को हाल ही में जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पार्टी में शामिल हुईं थीं । वहीं जामनगर पहुंचने वालों में उनकी फैमिली से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या और अगस्त्य नंदा भी शुमार थे। इस इवेंट में एक वायरल वीडियो में ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक को डांस करते हुए देखा जा सकता है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार