आदिपुरुष को नेगेटिव रिव्यू देने पर प्रभास के फैन्स ने की शख्स की जमकर पिटाई, देखें VIRAL वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आदिपुरुष की बुराई करने पर प्रभास के फैंस एक शख्स को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग ऐसे फैंस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) आज यानी कि 16 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म का ऐसा क्रेज है कि लोग थिएटर्स में पटाखे तक फोड़ रहे हैं। जहां कुछ लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को फिल्म की बुराई करने पर लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आदिपुरुष को नेगेटिव रिव्यू देने पर शख्स की हुई पिटाई

Latest Videos

दरअसल इस वीडियो में एक शख्स 'आदिपुरुष' को देखकर थिएटर से बाहर आता है। उतने में ही वहां मौजूद मीडिया उसे घेर लेती है और फिल्म के बारे में पूछने लगती है। इस दौरान वो शख्स आदिपुरुष को नेगेटिव रिव्यू देते हुए फिल्म की बुराई करने लगता है। वो शख्स कहता है, 'फिल्म में प्ले स्टेशन गेम के सभी राक्षसों जैसा दिखाया गया है। इसमें हनुमान, बैकग्राउंड स्कोर और कुछ 3डी शॉट्स के अलावा देखने के लायक कुछ नहीं है।' इसके आगा वो कहता है कि प्रभास इस रोल में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठ रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शख्स के इस नेगेटिव रिव्यू को सुनने के बाद वहां मौजूद प्रभास के फैंस भड़क जाते हैं और उस शख्स को जमकर पीटने लगते हैं। हालांकि वहां मौजूद और लोग उस शख्स को जैसे-तैसे बचा लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी इस वीडियो को देखा, जिसे देखकर बहुत खराब लगा। सबकी अपनी पसंद और नापसंद होती है। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह सब बिना काम के पागल लोग हैं।'

आपको बता दें ओम राउत के डायरेक्शन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। ये फिल्म हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में रिलीज आज यानी 16 जून को रिलीज हो गई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार